IPL 2018: Mumbai Indians climb to 4th position in the points table | वनइंडिया हिंदी

2018-05-16 102

Mumbai Indians climb to 4th position in the points table Mumbai Indians kept thei IPL 2018 Play-Off hopes alive with a thrilling victory over KXIP. The defending champions won by three runs at the Wankhede Stadium in Mumbai to climb to fourth position in the points table with 12 points.

पंजाब को मात देने के बाद नंबर चार पर पहुंची मुंबई | सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की 60 गेंदों में 94 रनों की बेहतरीन के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस 13 मैचों में इस छठी जीत से 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई और प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई है।